दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Australian Open Women's Doubles: गॉफ और कैटी की जोड़ी ने बनाई क्वॉर्टरफाइनल में जगह - Australian Open latest news

गॉफ और मेक्नैल्ली का क्वॉर्टरफाइनल में एन मेलिचार और डी श्हुर्स के खिलाफ मुकाबला होगा.

गॉफ
गॉफ

By

Published : Feb 15, 2021, 10:56 AM IST

मेलबर्न :सिनसिनाटी की कैटी मेक्नैल्ली और उनकी साथी कोको गॉफ ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में विमेंस डबल्स वर्ग के क्वॉर्टरफाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने नौवीं सीड की जोड़ी एलेक्सा गौराची और डेसीरे क्रॉस्जक को सीधे सेटों में हराया. उन्होंने 7-5, 6-3 से जीत हासिल की.

अब गॉफ और मेक्नैल्ली का क्वॉर्टरफाइनल में एन मेलिचार और डी श्हुर्स के खिलाफ मुकाबला होगा. गॉफ और मेक्नैल्ली ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम के पहले राउंड में सी डोलहाइड और एस रोजर्स की जोड़ी को सीधे सेटों में हराया था. उन्होंने 6-3, 6-4 से आसान जीत दर्ज की थी.

यह भी पढ़ें- वॉन और वॉर्न में हुई चेन्नई की पिच को लेकर घमासान, देखिए Tweets

फिर दूसरे राउंड में उन्होंने डी डब्रॉस्की और बी माट्टेक-सैड्स की जोड़ी को 6-1, 6-2 से हराया था और तीसरे राउंड में कदम रखा था और अब एलेक्सा गौराची और डेसीरे क्रॉस्जक को हरा कर क्वॉर्टरफाइनल में जगह बनाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details