मेलबर्न :सिनसिनाटी की कैटी मेक्नैल्ली और उनकी साथी कोको गॉफ ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में विमेंस डबल्स वर्ग के क्वॉर्टरफाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने नौवीं सीड की जोड़ी एलेक्सा गौराची और डेसीरे क्रॉस्जक को सीधे सेटों में हराया. उन्होंने 7-5, 6-3 से जीत हासिल की.
अब गॉफ और मेक्नैल्ली का क्वॉर्टरफाइनल में एन मेलिचार और डी श्हुर्स के खिलाफ मुकाबला होगा. गॉफ और मेक्नैल्ली ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम के पहले राउंड में सी डोलहाइड और एस रोजर्स की जोड़ी को सीधे सेटों में हराया था. उन्होंने 6-3, 6-4 से आसान जीत दर्ज की थी.