ब्यूनस एयरर्स:रोजर फेडरर को यूएस ओपन में चौंकाने वाले सुमित नागल ने 26 स्थानों की बड़ी छलांग लगाकर अपने करियर की बेस्ट 135वीं रैंक हासिल कर ली है. सुमित को एटीपी रैंकिंग में ये सफलता अर्जनटीना में खेले जाने वाले ब्यूनस एयरर्स एटीपी चैलेंजर में टाइटल जीतने के बाद मिला है.
ब्यूनस एयरर्स एटीपी चैलेंजर : खिताब जीतकर करियर की बेस्ट रैंकिंग पर पहुंचे सुमित नागल - ब्यूनस एयरर्स एटीपी चैलेंजर
सुमित नागल ने 26 स्थानों की बड़ी छलांग लगाकर अपने करियर की बेस्ट 135वीं रैंक हासिल कर ली है. सुमित ने अर्जनटीना में खेले जाने वाले ब्यूनस एयरर्स एटीपी चैलेंजर में खिताब जीतने के बाद ये मुकाम हासिल किया.
sUMIT NAGAL
सुमित ने ब्यूनस एयरर्स एटीपी चैलेंजर के फाइनल में अर्जनटीना के फाकुंडो बैगनिस को 6-4, 6-2 से हराकर ट्रोफी अपने नाम की.
Last Updated : Oct 2, 2019, 1:52 PM IST