लंदन: टेनिस में पुरुष युगल वर्ग की महान जोड़ी बॉब और माइक ब्रायन ने गुरुवार को संन्यास की घोषणा कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुरुष युगल की सबसे सफल जोड़ी ने तत्काल प्रभाव से संन्यास ले लिया.
इन दोनों भाइयों ने पहले कहा था कि वो 2020 अमेरिका ओपन के बाद संन्साय लेंगे, लेकिन इन दोंनों ने ग्रैंड स्लैम से पहले ही खेल को अलविदा कह दिया क्योंकि कोविड-19 के कारण इस टूर्नामेंट में दर्शक नहीं होंगे.
इन दोनों भाइयों ने मिलकर 119 टूर्नामेंट जीते हैं जिसमें 16 ग्रैंड स्लैम खिताब शामिल हैं.
बॉब ब्रायन ने कहा, "हमारे लिए दर्शक ही अमेरिका ओपन को जादुई बनाते थे. ये हर किसी को धन्यवाद देने और माहौल को आखिरी बार जीने की बात थी."