न्यूयॉर्क: भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके कनाडा के जोड़ीदार डेनिस शापोवालोव साल के अंतिम ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अमेरिका ओपन के पुरुष युगल वर्ग सेमीफाइनल में जाने से चूक गए हैं.
इस जोड़ी को तीसरे दौर के मैच में हॉलैंड के ज्यां जूलियन रोजर और रोमानिया के होरिया टेकाउ की जोड़ी ने मात दी. इस जोड़ी ने बोपन्ना और शापोवालोव की जोड़ी को सीधे सेटों में 7-5, 7-5 से हराया. ये मैच 90 मिनट तक चला.
विजयी जोड़ी अगले दौर में मैट पेविक और ब्रूनो सोरेस की जोड़ी का सामना करेगी. इसी हार के साथ भारत की इस टूर्नामेंट में चुनौती समाप्त हो गई है.
रोहन बोपन्ना और डेनिस शापोवालोव की जोड़ी
दिविज शरण और सुमित नागल के बाद बोपन्ना इस टूर्नामेंट में इकलौते भारतीय थे. नागल को टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में हार मिली थी तो वहीं शरण और उनके सर्बिया के निकोला कैकिक को पुरुष युगल के पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा था.
रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार कनाडा के डेनिस शापोवालोव ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश करने के लिए दूसरे दौर के मुकाबले में छठी सीड जोड़ी जर्मनी के केविन क्राविट्ज और अंद्रियस माइस को तीन सेटों के संघर्ष में 4-6, 6-4,6-3 से पराजित किया था. विजेता जोड़ी ने ये मुकाबला जीतने के लिए एक घंटे 47 मिनट का समय लिया था.
अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना
बोपन्ना और शापोवालोव ने पहले राउंड में शुक्रवार को अमेरिकी जोड़ी अनेर्स्ट एस्कोबेडो और नोह रुबिन को एक घंटे 22 मिनट में 6-2, 6-4 से हराया था.