दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंडियन वेल्स: कनाडा की एंद्रीस्कू ने जीता खिताब, फाइनल जीतकर रैंकिग में लगाई लंबी छलांग - डब्ल्यूटीए

बिनाका एंद्रीस्कू कर्बर को हराकर इंडियन वेल्स डब्ल्यूटीए का खिताब जीतने वाली पहली वाइल्ड कार्ड धारक खिलाड़ी बनी. उन्होने विम्बलडन चैम्पियन कर्बर को 6-4, 3-6, 6-4 से शिकस्त दी.

Bianca Andreescu

By

Published : Mar 19, 2019, 8:44 AM IST

Updated : Mar 19, 2019, 8:36 PM IST

इंडियन वेल्स: कनाडा की युवा टेनिस खिलाड़ी बिनाका एंद्रीस्कू टूर्नामेंट के फाइनल में विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर काबिज एंजलिक कर्बर को हराकर इंडियन वेल्स डब्ल्यूटीए का खिताब जीतने वाली पहली वाइल्ड कार्ड धारक खिलाड़ी बनी.

एंद्रीस्कू ने जर्मनी की विम्बलडन चैम्पियन खिलाड़ी कर्बर को 6-4, 3-6, 6-4 से शिकस्त दी.

टूर्नामेंट में से पहले 18 साल की एंद्रीस्कू की डब्ल्यूटीए रैंकिंग 60 थी लेकिन फाइनल में जीत के बाद वह 24वें स्थान पर पहुंच जाएंगी.

Last Updated : Mar 19, 2019, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details