लंदन:सातवीं सीड इटली के माटेओ बेरेटिनी ने पोलेंड के हुबर्ट हुरकाज को हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के फाइल में जगह बनाई. इसके साथ ही उन्होंने अपने करियर में किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में जगह बनाई है.
बेरेटिनी ने हुरकाज को सेमीफाइनल में दो घंटे 37 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 6-0, 6-7(3), 6-4 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया.