दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WIMBLEDON: हुरकाज को हराकर पहली बार ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचे बेरेटिनी, देखें HIGHLIGHTS - Hubert Hurkaz

सातवीं सीड इटली के माटेओ बेरेटिनी ने पोलेंड के हुबर्ट हुरकाज को हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के फाइल में जगह बनाई. इसके साथ ही उन्होंने अपने करियर में किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में जगह बनाई है.

हुबर्ट हुरकाज  ग्रैंड स्लैम  विंबलडन  विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट  Wimbledon Tennis Tournament  Wimbledon  Grand Slam  Hubert Hurkaz
विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट

By

Published : Jul 10, 2021, 12:11 PM IST

Updated : Jul 10, 2021, 1:15 PM IST

लंदन:सातवीं सीड इटली के माटेओ बेरेटिनी ने पोलेंड के हुबर्ट हुरकाज को हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के फाइल में जगह बनाई. इसके साथ ही उन्होंने अपने करियर में किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में जगह बनाई है.

विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट

बेरेटिनी ने हुरकाज को सेमीफाइनल में दो घंटे 37 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 6-0, 6-7(3), 6-4 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया.

यह भी पढ़ें:बार्सिलोना के कोच कोमैन को मैसी से नए अनुबंध का भरोसा

बेरेटिनी इसके साथ ही इटली के पहले खिलाड़ी बने, जिन्होंने विंबलडन के फाइनल में जगह बनाई है. बेरेटिनी की ग्रास कोर्ट में यह 11वीं जीत है.

बेरेटिनी ने मुकाबले में 22 एस जबकि हुरकाज ने पांच एस लगाए. इटली के खिलाड़ी ने मैच में 60 विनर्स और हुरकाज ने 27 विनर्स लगाए.

Last Updated : Jul 10, 2021, 1:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details