मैड्रिड:इटली के माटिओ बेरेटिनी ने कैसपर रूड को 6-4, 6-4 से हराकर यहां जारी मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां अब खिताब के लिए उसका सामना जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा.
टेनिस: मैड्रिड ओपन के फाइनल में आमने-सामने होंगे बेरेटिनी और ज्वेरेव - टेनिस न्यूज
डीपीए की रिपोर्ट के अनुसार, आठवीं सीड बेरेटिनी ने केवल एक ही गंवाते हुए फाइनल तक का सफर किया है. वह मैड्रिड ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले पहले इटालियन खिलाड़ी है.
![टेनिस: मैड्रिड ओपन के फाइनल में आमने-सामने होंगे बेरेटिनी और ज्वेरेव Berrettini beats Ruud to set up Madrid Open final against Zverev](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11696499-thumbnail-3x2-jyfty.jpg)
Berrettini beats Ruud to set up Madrid Open final against ZverevBerrettini beats Ruud to set up Madrid Open final against Zverev
डीपीए की रिपोर्ट के अनुसार, आठवीं सीड बेरेटिनी ने केवल एक ही गंवाते हुए फाइनल तक का सफर किया है. वह मैड्रिड ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले पहले इटालियन खिलाड़ी है.
पिछले महीने ही सर्बियो ओपन का खिताब जीतने वाले बेरेटिनी इटली के तीसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एटीपी मास्टर्स 1000 फाइनल में प्रवेश किया है. उनसे पहले फेबियो फोगनिनी और जेनिक सिनर यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.