दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लिएंडर पेस का घरेलू जमीन पर आखिरी टूर्नामेंट है बेंगलुरू ओपन - एटीपी चैलेंजर

पेस ने कहा, "घर में भारतीय प्रशंसकों के सामने खेलने से मुझे बेहद संतुष्टि मिलती है साथ ही ये मुझे प्रेरणा भी देता है. बेंगलुरू में वो लोग पाए जाते हैं जो टेनिस को समझते हैं. इस शहर में अलग ही फिजा रहती है जो मुझे मजबूत करती है."

leander paes
leander paes

By

Published : Feb 6, 2020, 8:46 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 10:57 AM IST

बेंगलुरू:वरिष्ठ टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस बेंगलुरू एटीपी चैलेंजर में हिस्सा लेंगे. यह पेस का भारत में आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है. पेस पहले ही कह चुके हैं कि इस साल के बाद वो अपने 30 साल के लंबे पेशेवर करियर को अलविदा कह देंगे. ये टूर्नामेंट कर्नाटक राज्य लॉन टेनिस संघ (KSLT) में 10 फरवरी से शुरू होगा.

लिएंडर पेस

पेस ने कहा, "घर में भारतीय प्रशंसकों के सामने खेलने से मुझे बेहद संतुष्टि मिलती है साथ ही ये मुझे प्रेरणा भी देता है. बेंगलुरू में वो लोग पाए जाते हैं जो टेनिस को समझते हैं. इस शहर में अलग ही फिजा रहती है जो मुझे मजबूत करती है."

टूर्नामेंट की आयोजन समिति के चेयरमैन प्रियंक खड़गे ने कहा, "हम इस बात से खुश हैं कि भारत के दिग्गज खिलाड़ी पेस का घरेलू जमीन पर आखिरी मैच केएसएलटीए में खेला जाएगा. ये बेंगलुरू टेनिस ओपन-2020 और केएसएलटीए के लिए बड़ा पल होगा."

लिएंडर पेस का करियर


आपको बता दें कि लिएंडर पेस ने अपने करियर की शुरूआत 1991 में की थी वहीं वो भारत के लिए एक ओलंपिक मेडल भी ला चुके हैं. पेस के नाम 1996 ओलंपिक में पुरूष एकल वर्ग में कांस्य पदक शामिल हैं. इसके अलावा एकल में उन्हें कोई बड़ी उपलब्धि हासिल नहीं हुई लेकिन वो युगल के एक बड़े खिलाड़ी साबित हुए.

लिएंडर पेस
पेस ने सबसे पहले 1999 में विंबलडन के युगल का खिताब अपने नाम किया था वहीं उसी साल फ्रेंच ओपन भी अपने नाम किया. कुल मिलाकर उन्होंने एक ऑस्ट्रेलियन ओपन, 3 फ्रेंच ओपन, 1 विंबलडन और 3 यूएस ओपन अपने नाम किए हैं.
लिएंडर पेस

इसके अलावा मिश्रित युगल की बात करें तो उन्होंने 3 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 1 फ्रेंच ओपन, 4 विंबलडन और 2 यूएस ओपन भी जीते हैं. वहीं पेस 2012 लंदन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई भी कर चुके थे लेकिन वो एक और ओलंपिक मेडल नहीं ला सके.

Last Updated : Feb 29, 2020, 10:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details