बेंगलुरू :भारत के शशिकुमार मुकुंद और साकेत माइनेनी ने सोमवार को यहां विपरीत हालात में अपने मुकाबले जीतकर बेंगलुरू ओपन एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई.
Bengaluru Open के दूसरे राउंड में पहुंचे भारत के मुकुंद और साकेत - शशिकुमार मुकुंद
शशिकुमार मुकुंद और ब्लाज कावसिच के बीच खेला गया बेंगलुरू ओपन के पहले राउंड में मुकुंद ने 2-6 6-3 6-4 से जीत दर्ज की.
Bengaluru Open
यह भी पढ़ें- FIH ने किया विवेक सागर प्रसाद को सम्मानित, दिया ये खास पुरुस्कार
मुकुंद ने जीत के बाद कहा,"मुझे नहीं पता कि मेरे दिमाग में क्या चल रहा था. मैं कई चीजें ट्राई करना चाहता था."
Last Updated : Feb 29, 2020, 10:52 PM IST