बार्सिलोना: राफेल नडाल ने केई निशिकोरी को 6-0, 2-6, 6-2 से हराकर बार्सिलोना ओपन के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई है.
इस टूर्नामेंट में 11 बार के चैंपियन नडाल ने पहला सेट आसानी से जीता लेकिन जापानी खिलाड़ी निशिकोरी ने दूसरे सेट में अच्छी वापसी करके स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.
नडाल ने तीसरे सेट में दो बार निशिकोरी की सर्विस तोड़ी और फोरहैंड विनर से दूसरे मैच प्वाइंट पर जीत दर्ज की. नडाल ने पहले दौर में भी तीन सेट में जीत हासिल की थी.