दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बार्सिलोना ओपन: नडाल ने तीन सेट तक चले मैच में निशिकोरी को हराया - राफेल नडाल

नडाल का सामना अब ब्रिटेन के कैमरन नोरी से होगा. नोरी ने डेविड गोफिन के चोट के कारण दूसरे सेट में हट जाने के बाद अंतिम आठ में जगह बनायी थी.

Barcelona open: Rafael nadal vs kei nishikori
Barcelona open: Rafael nadal vs kei nishikori

By

Published : Apr 23, 2021, 7:51 PM IST

बार्सिलोना: राफेल नडाल ने केई निशिकोरी को 6-0, 2-6, 6-2 से हराकर बार्सिलोना ओपन के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई है.

इस टूर्नामेंट में 11 बार के चैंपियन नडाल ने पहला सेट आसानी से जीता लेकिन जापानी खिलाड़ी निशिकोरी ने दूसरे सेट में अच्छी वापसी करके स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.

नडाल ने तीसरे सेट में दो बार निशिकोरी की सर्विस तोड़ी और फोरहैंड विनर से दूसरे मैच प्वाइंट पर जीत दर्ज की. नडाल ने पहले दौर में भी तीन सेट में जीत हासिल की थी.

नडाल का सामना अब ब्रिटेन के कैमरन नोरी से होगा. नोरी ने डेविड गोफिन के चोट के कारण दूसरे सेट में हट जाने के बाद अंतिम आठ में जगह बनायी.

दूसरी वरीयता प्राप्त स्टेफनोस सिटिसिपास ने अलेक्स डि मिनौर को 7-5, 6-3 से पराजित किया जबकि आंद्रे रूबलेव ने अल्बर्ट रामोस विनोलास को 6-4, 6-7 (4), 6-4 से हराया.

कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले साल इस टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details