दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया के टेनिस खिलाड़ी किर्गियोस ओलंपिक से हटे - निक किर्गियोस

निक किर्गियोस ने कहा, "मेरा हमेशा से ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने का सपना था और मुझे पता है कि मुझे अब यह अवसर शायद नहीं मिलेगा. लेकिन मुझे खुद के बारे में भी पता है. दर्शकों के बिना खेलना मेरे लिए सही नहीं है."

Australian tennis star Kyrgios pulls out of Olympics
Australian tennis star Kyrgios pulls out of Olympics

By

Published : Jul 10, 2021, 10:11 AM IST

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस ने पेट में चोट और दर्शकों की अनुपस्थिति का हवाला देकर टोक्यो ओलंपिक से हटने का फैसला किया है.

किर्गियोस ने कहा कि ओलंपिक में खेलना उनका सपना था.

किर्गियोस ने कहा, "मेरा हमेशा से ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने का सपना था और मुझे पता है कि मुझे अब यह अवसर शायद नहीं मिलेगा. लेकिन मुझे खुद के बारे में भी पता है. दर्शकों के बिना खेलना मेरे लिए सही नहीं है."

उन्होंने साथ ही ये भी बताया कि दर्शकों के शामिल नहीं होने के अलावा उनके पेट में लगी चोट के कारण भी वो ओलंपिक से हट रहे हैं. चोट के कारण ही उन्हें विंबलडन के तीसरे दौर के मैच में हटना पड़ा था.

ये भी पढ़ें- दर्शकों को अनुमति न मिलने पर टोक्यो ओलंपिक 2020 ने माफी मांगी

किर्गियोस का बयान ऐसे समय आया है जब जापान सरकार ने स्टेट ऑफ इमरजेंसी की घोषणा की है जिसका मतलब है कि दर्शक ओलंपिक खेलों के दौरान आयोजन स्थल में नहीं जा सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details