मेलबर्न :जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने रविवार को साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में दुसान लाजोविक को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.
ज्वरेव में सर्बियाई के लाजोविक को 6-4, 7-6(5), 6-3 से हराया. पहले सेट में हारने के बाद लाजोविक ने दूसरे सेट में शानदार वापसी की और मैच को टाई ब्रेकर तक लेकर गए लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाए. इसके बाद ज्वेरेव ने तीसरा सेट जीतने के साथ साथ मैच भी अपने नाम किया.
ज्वेरेव सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच या कनाडा के 14 वीं वरीयता प्राप्त मिलोस राओनिक से भिड़ेंगे.