दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

8 फरवरी से शुरू हो सकता है ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 : रिपोर्ट - Australian Open 2021

रिपोर्ट के अनुसार, टेनिस ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी क्रेग टिले ने अपने मेल में कहा, "इसमें कुछ समय लगा है, लेकिन बड़ी खबर यह है कि ऐसा लग रहा है कि हम आठ फरवरी को ऑस्ट्रेलियन ओपन का आयोजन करने जा रहे हैं."

Australian Open
Australian Open

By

Published : Dec 2, 2020, 10:46 PM IST

मेलबर्न :साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 का आयोजन आठ फरवरी से शुरू हो सकता है.

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले इस टूर्नामेंट के शुरू होने की तारीख 18 जनवरी से 31 जनवरी तक रखी गई थी, लेकिन अब यह अपने वास्तविक तारीख से तीन सप्ताह की देरी हो शुरू हो सकता है.

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में जारी खबरों के अनुसार, टेनिस ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी क्रेग टिले ने खिलाड़ियों को ईमेल भेजकर कहा है कि अधिकारियों ने दो सप्ताह के सख्त क्वारंटाइन के दौरान खिलाड़ियों को अभ्यास करने की अनुमति देने पर सहमति जताई है.

ऑस्ट्रेलियन ओपन

रिपोर्ट के अनुसार, टिले ने अपने मेल में कहा, "इसमें कुछ समय लगा है, लेकिन बड़ी खबर यह है कि ऐसा लग रहा है कि हम आठ फरवरी को ऑस्ट्रेलियन ओपन का आयोजन करने जा रहे हैं."

उन्होंने कहा, "खिलाड़ियों को 15 जनवरी से दो सप्ताह के लिए क्वारंटाइन होना पड़ेगा, लेकिन विक्टोरिया सरकार ऑस्ट्रेलियन ओपन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए विशेष परिस्थिति के लिए सहमत हो गई है कि उन्हें ग्रैंडस्लैम के लिए तैयार होने के लिए अभ्यास की जरूरत है."

टूर्नामेंट शुरू होने से पहले खिलाड़ियों का चार बार टेस्ट होगा, जिसमें उन्हें निगेटिव आना होगा. हालांकि दो सप्ताह के क्वारंटाइन के बाद खिलाड़ी जहां चाहें वहां रहने के लिए स्वतंत्र हैं, वे जहां चाहें वहां जा सकते हैं.

ऑस्ट्रेलियन ओपन

इससे पहले, विक्टोरिया सरकार के मंत्री ने कहा था कि ऑस्ट्रेलियन ओपन में एक या दो सप्ताह की देरी हो सकती है. विक्टोरिया में क्वारंटीन नियमों के तहत खिलाड़ी दिसंबर के अंत से पहले राज्य में नहीं आ सकेंगे.

विक्टोरिया के खेल मंत्री मार्टिन पाकुला ने कहा था, "इसमें एक या दो सप्ताह की देरी हो सकती है. मुझे अभी भी लगता है कि यह देरी ज्यादा लंबी नहीं होगी बल्कि छोटी होगी."

इसी साल कोविड-19 के कारण फ्रेंच ओपन चार महीने की देरी से हुआ था, जबकि विंबल्डन को रद कर दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details