मेलबर्न: भारत के शीर्ष एकल पुरुष टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के एकल वर्ग में पहले दौर के मुकाबले में मंगलवार को लिथुआनिया के रिकार्डस बेरांकिस से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए. भारत के एकल वर्ग में दूसरे सर्वाधिक रैंकिंग वाले खिलाड़ी नागल को बेरांकिस के हाथों दो घंटे छह मिनट तक चले मुकाबले में 2-6, 5-7, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा.
23 वर्षीय नागल का पुरुष एकल वर्ग में यह तीसरा ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट है. इससे पहले वह 2019 और 2020 के यूएस ओपन में हिस्सा ले चुके हैं. पिछले वर्ष यूएस ओपन के पहले दौर में नागल ने जीत हासिल की थी. 2013 में सोमदेव देववर्मन के बाद नागल भारत के पहले टेनिस खिलाड़ी थे जिन्होंने किसी ग्रैंड स्लैम में एकल वर्ग के पहले दौर के मुकाबले में जीत हासिल की थी.