दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Australian Open: दूसरे दौर में पहुंची गत चैंपियन सोफिया केनिन - सोफिया केनिन

सोफिया ने मैच के बाद कहा, "बेशक मैं जिस तरह खेली उससे खुश नहीं हूं लेकिन जीत तो जीत होती है. पहले दौर का मुकाबला था इसलिए बेशक मैं नर्वस थी."

By

Published : Feb 9, 2021, 5:02 PM IST

मेलबर्न : गत चैंपियन सोफिया केनिन ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया की वाइल्ड कार्ड धारक और दुनिया की 133वें नंबर की खिलाड़ी मेडिसन इंगलिस को हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई.

अमेरिका की 22 साल की खिलाड़ी सोफिया ने मेडिसन इंगलिस को मेलबर्न पार्क में सीधे सेटों में 7-5, 6-4 से हराया. मेडिसन को टूर स्तर के मुकाबलों में अब भी पहली जीत की तलाश है. उन्होंने इस स्तर पर अब तक अपने सभी छह मुकाबले हारे हैं.

वीडियो

सोफिया ने मैच के बाद कहा, "बेशक मैं जिस तरह खेली उससे खुश नहीं हूं लेकिन जीत तो जीत होती है. पहले दौर का मुकाबला था इसलिए बेशक मैं नर्वस थी."

पिछले साल मेलबर्न में फाइनल में सोफिया के खिलाफ शिकस्त झेलने वाली दो बार की ग्रैंडस्लैम विजेत गरबाइन मुगुरुजा भी रूस की मार्गरिटा गैसपेरिन को 6-4, 6-0 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश करने में सफल रही.

मुगुरुजा ने दूसरे सेट में सिर्फ 11 अंक गंवाए और नौवीं बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन में खेलते हुए कभी पहले दौर का मुकाबला नहीं गंवाने का अपना क्रम बरकरार रखा.

विक्टोरिया अजारेंका

दो बार की ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन और पिछले साल अमेरिकी ओपन की उप विजेता विक्टोरिया अजारेंका को सांस लेने में तकलीफ के कारण दूसरे सेट के दौरान कोर्ट पर उपचार कराना पड़ा और बाद में अमेरिका की जेसिका पेगुला ने उन्हें 7-5, 6-4 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.

कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद तीन हफ्ते के पृथकवास से गुजरने वाली पॉला बेडोसा मैच जीतने के लिए सर्विस करने के बावजूद रूस की क्वालीफायर ल्युडमिला सेमसोनोवा के हाथों 6-7, 7-6, 7-5 से हार गई.

सोलह साल की कोको गॉफ ने महिला एकल में जिल टेचमैन को 6-3, 6-2 से शिकस्त दी. अमेरिका की 20 साल की आन ली ने 31वें नंबर की झेंग शुआई को सिर्फ 47 मिनट में 6-2, 6-0 से हराकर सत्र में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की. आन ली की विश्व रैंकिंग 69 है और वह अपने सिर्फ तीसरे ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में खेल रही हैं.

आन ली पिछले हफ्ते मेलबर्न पार्क में तैयारी टूर्नामेंट के दौरान अजीब उपलब्धि के बाद टूर्नामेंट में उतरी हैं. आन ली ने ग्रेम्पियंस ट्रॉफी का खिताब एनेट कोनटावीट के साथ साझा किया था क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई ओपन से ठीक पहले खिलाड़ियों को थकान से बचाने के लिए आयोजकों ने फाइनल का आयोजन नहीं करने का फैसला किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details