मेलबर्न :दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने मंगलवार को यहां ऑस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप को 6-3, 6-3 से हराकर अंतिम चार में जगह पक्की की.
सेरेना 2017 में चैम्पियन बनने के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची है जहां उनका सामना नाओमी ओसाका से होगा.
सेरेना रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले 24वें महिला एकल ग्रैंड स्लैम खिताब से इस टूर्नामेंट में दो जीत दूर है.
हालेप पहले सेट में सेरेना की चुनौती का सामना नहीं कर सकीं जबकि दूसरे सेट में वह एक समय 3-1 से आगे चल रही थी. सेरेना ने इसके बाद लगातार पांच अंक लेकर मैच अपने नाम कर लिया.
39 वर्षीय सेरेना को मार्गरेट कोर्ट के रिकॉर्ड ग्रैंड स्लैम टैली की बराबरी करने के लिए केवल एक जीत की जरूरत है. उन्होंने 2017 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में अपनी बहन वीनस विलियम्स से हारने के बाद एक भी ग्रैंड स्लैम नहीं जीता है.
इससे पहले विश्व की नंबर-3 खिलाड़ी जापान की नाओमी ओसाका क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चीनी ताईपे की सु वेई हसिए को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं.
टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट एयूएसओपन डॉट कॉम के अनुसार, ओसाका का क्वार्टरफाइनल में मुकाबला हसिए से हुआ. ओसाका ने हसिए को एक घंटे छह मिनट तक चले मुकाबले में 6-2, 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.