दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सेरेना आसान जीत के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में पहुंची - सेरेना विलियम्स

आठवीं वरीयता प्राप्त सेरेना को अगले दौर में चीन की 27वीं वरीयता प्राप्त वांग कियांग से भिड़ना होगा.

Serena williams
Serena williams

By

Published : Jan 23, 2020, 9:44 AM IST

Updated : Feb 18, 2020, 2:11 AM IST

मेलबर्न:अमेरिकी स्टार महिला खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने ऑस्ट्रेलियान ओपन में बुधवार को स्लोवेनिया की तमारा जिदानसेक पर आसान जीत के साथ तीसरे दौर में जगह पक्की कर ली.

देखिए वीडियो

पूरी तरह लय में नहीं होने के बाद भी 38 साल की इस खिलाड़ी को विश्व रैंकिग में 70वें पायदान पर काबिज जिदानसेक को 6-2, 6-3 से हराने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई.

वहीं, आठवीं वरीयता प्राप्त सेरेना को अगले दौर में चीन की 27वीं वरीयता प्राप्त वांग कियांग से भिड़ना होगा.

देखिए वीडियो

ये मुकाबला जीतते ही सेरेना क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच जाएगी जिससे वो खिताब के काफी करीब पहुंच जाएंगी.

38 साल की सेरेना ने पहले सेट में एकतरफा हावी होते हुए सेट जीत फिर अगले सेट में बारिश शुरू होने की वजह से कोर्ट को बंद कर दिया गया जिसके बाद सेरेना को खेलने में थोड़ी तकलीफ हुई.


सेरेन ने मैच के बाद ओन कोर्ट इंटरव्यू पर कहा,


"मुझे पता था कि मुझे आगे बढ़कर खेलना है वर्ना ये गेम मेरे लिए बहुत लंबा खिंच जाता"

पोइंट लेने के बाद जश्न मनाती सेरेना विलियम्स


बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज मार्गरेट कोर्ट के रिकॉर्ड 24 ग्रैंड स्लैम की बराबरी की कोशिश में जुटी सेरेना के नाम अभी 23 ग्रैंडस्लैम है जिसमें से उन्होंने अपना आखिरी ग्रैंडस्लैम 2017 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के नाम पर कमाया था लेकिन पिछले 3 सालों से हर ग्रैंडस्लैम में भाग ले रही सेरेना किसी न किसी वजह से टाइटल जीतने में चूंक जाती है.

वहीं, इस साल की शुरूआत में हुए एएसबी क्लासिक्स के महिला एकल वर्ग का टाइटल जीतकर सेरेना अपने साल का आगाज औरों से बेहतर किया है.

सेरेना विलियम्स के मैच की स्कोर लाइन


हालांकि सेरेना के नाम 23 ग्रैंडस्लैम का रिकॉर्ड अभी किसी भी पुरूष टेनिस खिलाड़ी से ज्यादा है. अब देखना ये होगा की क्या सेरेना मार्गरेट कोर्ट का ये रिकॉर्ड इस ऑस्ट्रेलियन ओपन में तोड़ ओपन ऐरा की सबसे कामयाब टेनिस खिलाड़ी बन पाएंगी या नहीं.

Last Updated : Feb 18, 2020, 2:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details