मेलबर्न:ऑस्ट्रलियन ओपन में बुधवार को सभी स्टार खिलाड़ियों ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया. वहीं, दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर ने 41वीं रैंक के खिलाड़ी फिलीप क्रेजिनोविच को हराया. उन्होंने दूसरे दौर में फिलीप को 6-1, 6-4, 6-1 से हराकर तीसरे राउंड में जगह बनाई. फेडरर के अलावा पुरुषों में नोवाक जोकोविच ने जापान के वाइल्डकार्ड धारी तत्सुमा इतो को 6-1, 6-4, 6-2 को मात दी.
Australian Open: रोजर फेडरर अगले दौर में पहुंचे, हेलेना ओस्तापेंको हुई बाहर - हेलेना ओस्तापेंको
स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को 92 मिनट तक चले मुकाबले में 6-1, 6-4, 6-1 से आसानी से जीत मिली.
![Australian Open: रोजर फेडरर अगले दौर में पहुंचे, हेलेना ओस्तापेंको हुई बाहर roger Federer](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5808548-thumbnail-3x2-roger.jpg)
ओस्तापेंको हुई बाहर
वहीं दूसरी ओर अपने पिता के निधन के बावजूद खेलने का कठिन फैसला लेने वाली पूर्व फ्रेंच ओपन चैम्पियन हेलेना ओस्तापेंको हारकर बाहर हो गई हैं. हेलेना के पिता येवजेनिस का इस महीने की शुरूआत में निधन हो गया था. हेलेना ने कहा था कि वो ऑस्ट्रेलिया ओपन का हिस्सा बनकर ही इस गम से उबर सकती है. उन्होंने साल की शुरूआत में ऑकलैंड में टूर्नामेंट नहीं खेला और लातविया रवाना हो गई थी लेकिन फिर उन्होंने अपने आप को मजबूत करते हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपन खेलने का फैसला किया. उन्हें दूसरे दौर में छठी वरीयता प्राप्त स्विटजरलैंड की बेलिंडा बेंसिच ने 7 - 5, 7- 5 से हराया. पहले दौर में हेलेना ने रूस की लियुडमिला सैमसोनोवा को मात दी थी.