मेलबर्न :ऑस्ट्रेलिया ओपन 2020 के सेमीफाइनल मैच में स्विस टेनिस स्टार रोजर फेडरर आज सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के सामने होंगे. अगर इस मैच को कांटे की टक्कर कहें तो बिलकुल भी गलत नहीं होगा क्योंकि विश्व के नंबर - 2 खिलाड़ी नोवाक और विश्व नंबर - 3 रोजर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ियों में से एक हैं. दिलचस्प बात ये भी है कि टेनिस कोर्ट पर 50वीं बार इनका आमना-सामना हो रहा है.
Australian Open: 50वीं बार फेडरर के सामने होंगे जोकोविच, आज होगी सेमीफाइनल में कांटे की टक्कर
रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच को आज ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल मैच में भिड़ना है. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच ये 50वां मुकाबला है.
Australian Open
गौरतलब है कि साल के पहले ग्रैंड स्लैम में सेमीफाइनल का मैच आज से शुरू हो रहा है और पहला मैच ही हाईवोल्टेज होने वाला है. आपको बता दें कि नोवाक जोकोविच के नाम 16 और फेडरर के नाम 20 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं.
रोड लेवर एरिना में गत चैम्पियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने कनाडा के मिलोस राओनिक को 6-4, 6-3, 7-6 से हराते हुआ सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. इस मैच में नोवाक एक अलग फॉर्म में दिखाई दे रहे थे जिसके चलते वो राओनिक पर पूरी तरह से हावी दिखे थे.
यह भी पढ़ें- Australian Open: सोफिया केनिन ने विश्व नंबर-1 बार्टी को दी मात, बनाई फाइनल में जगह
फेडरर इस टूर्नामेंट में 15वीं बार सेमीफाइनल में पहुंचे हैं. उन्हें आजतक इस टूर्नामेंट के क्वॉर्टर फाइनल में हार का सामना नहीं करना पड़ा है. इससे पहले मुकाबले में फेडरर ने मर्टन फूकोविक्स को 4-6, 1-6, 6-2, 6-2 से हराया था. 38 साल के फेडरर 6 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीत चुके हैं. उन्होंने आखिरी बार ये खिताब साल 2018 में जीता था.Last Updated : Feb 28, 2020, 12:38 PM IST