मेलबर्न: ऑस्ट्रलियन ओपन के पुरूष एकल मुकाबलों में वर्ल्ड नंबर-1 स्पेन के राफेल नडाल ने जीत के साथ शुरुआत की है. अपने पहले दौर के मुकाबलें में उन्होंने बोलीविया के हूगो डेलियन को 6-2, 6-3, 6-0 से हरा दिया है.
नडाल ने मेलबर्न पार्क में खेले जा रहे अपने इस मुकाबलें में शानदार शुरूआत करते हुए डेलियन को सीधे सेटों में हराकर अपने अभियान का आगाज किया.
हालांकि इस मैच में नडाल की सर्विस को डेलियन ने दो बार तोड़ा लेकिन उससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ा.
आपको बता दें कि नडाल ने अब सिर्फ एक ही ऑस्ट्रलियन ओपन अपने नाम किया है लेकिन अगर इस साल नडाल साल के पहले ग्रैंडस्लैम के चैम्पियन बनते हैं तो ये उनका ऑलओवर 20वां ग्रैडस्लैम होगा.
वहीं, पुरूष एकल के अन्य मुकाबलों में स्विट्जरलैंड के स्टैन वावरिंका, रूस के करेन खाचानोव, ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम और क्रोएशिया के मारीन चिलिच ने जीत दर्ज की. 2014 के चैम्पियन वावरिंका ने बोस्निया के दमिर जुमहुर को 7-5 6-7(4) 6-4 6-4 से हरा दिया. खाचानोव ने स्पेन के मारियो विलेला मार्टिनेज को 4-6 6-4 7-6(4) 6-3 से शिकस्त दी. थिएम ने फ्रांस के एड्रियन मनारिनो को 6-3, 7-5, 6-2 से हराया. वहीं, चिलिच ने फ्रांस के कोरेंटिन माउते को 6-3, 6-2, 6-4 से शिकस्त दी.
दूसरी ओर, वर्ल्ड नंबर-2 स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा ने पहले राउंड में जीत दर्ज की. उन्होंने फ्रांस की क्रिस्टिना मलाडेनोविच को 6-1, 7-5 से हराया. बता दें कि प्लिसकोवा ने आज से पहले महिला एकल में कोई भी ग्रैंडस्लैम नहीं जीता है वहीं उनको इस बार उम्मीद जरूर होगी.