मेलबर्न : विश्व के नंबर दो खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल वर्ष पहले ग्रैंड स्लैम-ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे राउंड में अमेरिका के माइकल ममोह को हराकर गुरुवार को तीसरे दौर में पहुंच गए. टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट एयूएओपन डॉट कॉम के अनुसार, नडाल ने ममोह को एक घंटे 47 मिनट तक चले मुकाबले में लगातार सेटों में 6-1, 6-4, 6-2 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई. ममोह नडाल के सामने कोई चुनौती पेश नहीं कर सके. नडाल का तीसरे दौर में ब्रिटेन के कैमरून नोरी से मुकाबला होगा.
नडाल ने मुकाबले में सात एस लगाए जबकि ममोह ने आठ एस लगाए. नंबर दो खिलाड़ी नडाल ने मैच में 40 विनर्स लगाए और ममोह ने 16 विनर्स लगाए. स्पेनिश खिलाड़ी ने ममोह के खिलाफ 24 बेजां भूलें की तथा ममोह ने 25 अनफोर्स्ड ऐरर की.
20 ग्रैंड स्लैम के विजेता नडाल ने अपने करियर में 2009 में सिर्फ एक ही बार ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीता है. नडाल ने 2009 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर को 7-5, 3-6, 7-6, 3-6, 6-2 से हराया था.