दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलियन ओपन: राफेल पहुंचे तीसरे दौर में, किर्गियोस भी आगे बढ़े

राफेल नडाल, निक किर्गियोस ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलिया ओपन के पुरुष एकल के तीसरे दौर में जगह बनाई है. इस जीत ने किर्गियोस के चौथे दौर में रफेल नडाल के साथ संभावित मुकाबले की ओर कदम बढ़ाए.

Australian Open, Rafael Nadal
Rafael Nadal

By

Published : Jan 23, 2020, 8:01 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 3:54 AM IST

मेलबर्न:वर्ल्ड नंबर-1 स्पेन के राफेल नडाल ने यहां ऑस्ट्रेलिया ओपन के पुरुष एकल के तीसरे दौर में जगह बनाई है. उन्होंने राफेल नडाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्जेंटीना के खिलाड़ी फेडरिको डेलबोनिस को दूसरे दौर में 6-3, 7-6, 6-1 से हराया.

साथ ही स्थानीय स्टार खिलाड़ी निक किर्गियोस ने कड़े मुकाबले में जीत के साथ तीसरे दौर में जगह बनाई लेकिन टूर्नामेंट में प्रदूषित वर्षा के रूप में नई चुनौती आई जिससे कोर्ट कीचड़ के कारण खेलने योग्य नहीं रहे.

राफेल नडाल

सफाई के दौर और विलंब के एक दिन बाद ऑस्ट्रेलिया के किर्गियोस ने चार सेट में फ्रांस के जाइल्स सिमोन को हराया जबकि महिला एकल में विंबलडन चैंपियन सिमोना हालेप ने ब्रिटेन की हैरियर डार्ट को हराया.

जंगलों में लगी आग के पीड़ितों की मदद के लिए धनराशि जुटाने के प्रयास में अहम भूमिका निभाने के कारण लोकप्रिय हुए किर्गियोस ने चार सेट में 6-2, 6-4, 4-6, 7-5 से जीत दर्ज की. इस जीत ने किर्गियोस ने चौथे दौर में रफेल नडाल के साथ संभावित मुकाबले की ओर कदम बढ़ाए.

निक किर्गियोस

इस साल टूर्नामेंट को जंगलों की आग के कारण फैले धुएं और राख, तेज बारिश और तेज हवाओं का सामना करना पड़ा है. इससे पहले धूल-मिट्टी वाली बारिश के कारण मेलबर्न पार्क के कोर्ट पर कीचड़ की परत जम गई जिसे साफ करने में कई घंटे लग गए और कई बाहरी कोर्ट उपयोग में नहीं लाए जा सके.

निक किर्गियोस

खेल दोबारा शुरू होने पर जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने फॉर्म में वापसी का संकेत देते हुए इगोर गेरासिमोव को 7-6 (7/5), 6-4, 7-5 से हराया.

पांचवें वरीय डोमिनिक थिएम को हालांकि ऑस्ट्रेलिया के 140वें नंबर के खिलाड़ी एलेक्स बोल्ट के खिलाफ पांच सेट तक जूझना पड़ा. थिएम ने हालांकि धैर्य बरकरार रखते हुए 6-2, 5-7, 6-7 (5/7), 6-1, 6-2 से जीत दर्ज की.

डोमिनिक थिएम

महिला एकल में हालेप ने डार्ट को 6-2, 6-4 से हराया जबकि बेलिंडा बेनसिच ने पूर्व फ्रेंच ओपन चैंपियन येलेना ओस्टापेंको को शिकस्त दी जो इस महीने अपने पिता के निधन के बावजूद टूर्नामेंट में खेल रही थी.

दो बार की ग्रैंडस्लैम विजेता गारबाइन मुगुरुजा ने स्थानीय खिलाड़ी अजला टोमलानोविच को 6-3, 3-6, 6-3 से हराया.

Last Updated : Feb 18, 2020, 3:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details