मेलबर्न :पूर्व विश्व नंबर-1 खिलाड़ी कैरोलिना प्लिस्कोवा ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में शनिवार को कैरोलिना मुचोवा से हार कर बाहर हो गईं. पहला सेट हारने के बाद उन्होंने गुस्से में अपना टेनिस रैकेट भी तोड़ दिया था. एक घंटे 54 मिनट तक चले इस गेम को मुचोवा ने 7-5, 7-5 से जीता था.
24 वर्षीय मुचोवा ने जीतने के बाद कहा, "मैं बिलकुल खुश हूं कि मैंने दो सेटों में जीत हासिल की. हम दोनों घबराए हुए थे."
गौरतलब है कि प्लिस्कोवा ने जैसे ही पहला सेट गंवाया, उन्होंने गुस्से में आकर अपना रैकेट पटक पर तोड़ दिया जिस कारण उन पर कोड वायलेशन लग गया. उसके बाद वो प्लेयर टनल में गईं और रैकेट को और नुकसान पहुंचाया, ये एक अधिकारी ने देखा और चेयर अंपायर एलिसन ह्यूज को बताया जिसके बाद फिर से उन पर कोड वायलेशन लगा.
यह भी पढ़ें- दो साल के बाद टेस्ट खेल रहे हैं कुलदीप यादव, फैंस ने Tweets का अंबार लगा कर जताई खुशी
प्लिस्कोवा ने कहा, "ये कोर्ट के बाहर था, जो मैं करना चाहती हूं वो मैं कर सकती हूं. मैच के दौरान नहीं किया था, आप ऐसा नहीं कर सकते."