मेलबर्न:भारत के टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणनस्वेरन साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में पुरुष एकल में अपना पहला मुकाबला सोमवार की बजाय अब मंगलवार को खेलेंगे. बारिश के कारण प्रजनेश के मैच कार्यक्रम में बदलाव किया गया है.
प्रजनेश अपना क्वालीफायर्स मैच हारने के बावजूद टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में पहुंचने में सफल रहे थे.
विश्व नंबर-122 प्रजनेश को टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ के अपने पहले राउंड में सोमवार को जापान के ततसुमा इटो से भिड़ना था, लेकिन अब बारिश के कारण उनके मैच कार्यक्रम में बदलाव किया गया है और अब यह मैच मंगलवार को खेला जाएगा.
प्रजनेश अगर अपना पहला दौर का मुकाबला जीतने में सफल रहते हैं तो दूसरे दौर में उन्हें विश्व नंबर-2 सर्बिया के नोवाक जोकोविक से भिड़ना होगा.
30 वर्षीय प्रजनेश ने पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन, विंबलडन और अमेरिकी ओपन के मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया था.
इस बीच महिला एकल में अपने 24वें ग्रैंडस्लैम खिताब की अपनी कवायद में लगीं अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने दमदार शुरुआत की जबकि पिछले साल की चैंपियन नाओमी ओसाका ने भी सीधे सेटों में जीत से दूसरे दौर में जगह बनाई.
इसके साथ ही अमेरिका की युवा टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ ने हमवतन वीनस विलियम्स के खिलाफ एक बार फिर से दमदार प्रदर्शन करते हुए यहां जारी साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में विजयी शुरुआत की.
15 वर्षीय गॉफ ने पिछले वर्ष ही साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन के पहले ही राउंड में वीनस को हराकर उन्हें बाहर कर दिया था और इस साल भी उन्होंने पहले ही ग्रैंड स्लैम में 39 वर्षीय वीनस को पहले ही राउंड में हरा दिया.
वहीं, पुरुष एकल में पूर्व विश्व नंबर-1 स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने सोमवार को यहां जारी साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में विजयी शुरुआत करते हुए दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया.
छह बार की चैंपियन फेडरर ने पुरुष एकल के पहले दौर में अमेरिका के स्टीव जॉनसन को 6-3, 6-2, 6-2 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई. इस महीने की शुरुआत में एटीपी से खुद को दूर रखने वाले फेडरर ने एक घंटे 21 मिनट में यह मुकाबला जीता.