मेलबर्न: नोवाक जोकोविच ने शुक्रवार को रॉड लेवर एरिना में खेले गए अपने तीसरे दौर के मुकाबले को आसानी से जीतते हुए 6-3, 6-2, 6-2 से जापान के निशिओका को हरा दिया है.
सात बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन जोकोविच को निशिओका को हराने में केवल 85 मिनट लगे. इस मुकाबलें में जोकोविच ने 17 ऐस लगाए और अपने पहले सर्व में 93.5% की दर से पोइंट्स अर्जित किए. मैच में एक समय ऐसा भी आया जब उन्होंने अपनी सर्व के दम पर लगातार 34 अंक जीते.
इस मुकाबले में जीत के साथ जोकोविच फेडरर के बाद 50वीं बार किसा मेजर टूर्नामेंट के राउंड ऑफ 16 में पहुंचने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
नोवाक जोकोविच के मैच की स्कोर लाइन जोकोविच का अगला मुकाबला विश्व के नंबर 14 डिएगो श्वार्ट्जमैन से होगा, जिन्होंने दुसान लाजोविक पर 6-2, 6-3, 7-6 (9) से जीत दर्ज की है.
वहीं दूसरी ओर महिला एकल से अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स तीसरे दौरे से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. सात बार की ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन और आठवीं वरीयता प्राप्त विलियम्स को चीन की 27वीं वरीयता प्राप्त वांग किआंग ने 6-4, 6-7 (2), 7-5 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है.
सेरेना विलियम्स के मैच की स्कोर लाइन इससे पहले जब यूनाइटेड स्टेट ओपन के क्वार्टर फाइनल में विलियम्स और वांग का आमना - सामना हुआ था तब विलियम्स ने वांग को 6-1, 6-0 से हरा दिया था. तब ये मुकाबला केवल 44 मिनट तक चला था. ये जीत सेरेना के करियर की की सबसे आसान जीत में से एक थी.
शॉट लगाती सेरेना विलियम्स बता दें कि 28 साल की वांग अपने पहले सेट के दौरान एक भी विनर नहीं मारा. वहीं पूरे मैच के दौरन वांग की सर्विस ही उनकी ताकत बनकर उभरी जिसके बाद ओपनिंग सेट वांग के नाम हुआ. इस सेट के बाद से ही सेरेना ने पूरी तरह से अपना नियंत्रण खो दिया. फिर अगले सेट में वांग ने 10 विनर लगाए और केवल 5 अनफोर्स्ड एरर की वहीं विलियम्स ने 13 विनर मारे और 18 अनफोर्स्ड एरर की.