मेलबर्न : स्विट्जरलैंड के पुरुष टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर का सातवीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने का सपना टूट गया. 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर को गुरुवार को साल के पहले गैंड स्लैम के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में सार्बिया के नोवाक जोकोविच ने सीधे सेटों में हरा दिया. दो घंटे 18 मिनट तक चले मैच में मौजूदा विजेता जोकोविक ने फेडरर को 7-6 (7-1), 6-4, 6-3 से बाहर कर 21वां ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना तोड़ दिया.
लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलियान ओपन के फाइनल में जाने से चूके फेडरर
ये लगातार दूसरी साल है जब फेडरर ऑस्ट्रेलियान ओपन के फाइनल में जाने से चूक गए. 2018 और 2017 में विजेता बने फेडरर 2019 में चौथे दौर में ग्रीस के स्टीफानोस सितसिपास से हार गए थे.
इन दोनों के बीच ये 50वीं भिड़ंत थी. जोकोविच 27 बार और 23 बार फेडरर जीतने में सफल हैं. ग्रैंड स्लैम में ये दोनों के बीच 18वां मुकाबला था, जिसमें से 12 बार जोकोविक जीते हैं. ऑस्ट्रेलियन ओपन में पांच बार दोनों के बीच मुकाबला हुआ है और सिर्फ एक बार फेडरर को जीत मिली है.