दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Australian Open 2020 : नोवाक जोकोविच ने सेमीफाइनल में रोजर फेडरर को हराकर फाइनल में बनाई जगह - ऑस्ट्रेलिया ओपन 2020

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2020 के सबसे हाईवोल्टेज मुकाबले में गुरुवार को सेमीफाइनल में गतविजेता सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने स्विटजरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर को हराकर साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है.

Novak Djokovic Beats Roger Federer
Novak Djokovic Beats Roger Federer

By

Published : Jan 30, 2020, 4:38 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 1:18 PM IST

मेलबर्न : स्विट्जरलैंड के पुरुष टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर का सातवीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने का सपना टूट गया. 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर को गुरुवार को साल के पहले गैंड स्लैम के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में सार्बिया के नोवाक जोकोविच ने सीधे सेटों में हरा दिया. दो घंटे 18 मिनट तक चले मैच में मौजूदा विजेता जोकोविक ने फेडरर को 7-6 (7-1), 6-4, 6-3 से बाहर कर 21वां ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना तोड़ दिया.

नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर के सेमीफाइनल मैच का स्कोर

लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलियान ओपन के फाइनल में जाने से चूके फेडरर

ये लगातार दूसरी साल है जब फेडरर ऑस्ट्रेलियान ओपन के फाइनल में जाने से चूक गए. 2018 और 2017 में विजेता बने फेडरर 2019 में चौथे दौर में ग्रीस के स्टीफानोस सितसिपास से हार गए थे.

नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर का हेड टू हेड

इन दोनों के बीच ये 50वीं भिड़ंत थी. जोकोविच 27 बार और 23 बार फेडरर जीतने में सफल हैं. ग्रैंड स्लैम में ये दोनों के बीच 18वां मुकाबला था, जिसमें से 12 बार जोकोविक जीते हैं. ऑस्ट्रेलियन ओपन में पांच बार दोनों के बीच मुकाबला हुआ है और सिर्फ एक बार फेडरर को जीत मिली है.

देखिए वीडियो

फाइनल में इन खिलाड़ियों से हो सकता है मुकाबला

वहीं वर्ल्ड नंबर-2 जोकोविक ने अपने आठवें ऑस्ट्रेलियन ओपन की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं. फाइनल में उनके सामने जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव और आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा.

देखिए वीडियो

मैच के बाद जोकोविच ने कहा

मैच जीतने के बाद जोकोविच ने कहा, "फेडरर के खिलाफ आप उच्च स्तर के टेनिस की उम्मीद करते हैं. वो कभी भी वापसी कर सकते हैं. मैंने कोशिश की मैं उनके साथ रैली में बना रहूं और उन्हें कोर्ट पर मूव कराता रहूं."

फेडरर के साथ हुए 50 मुकाबलों के बारे में 16 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता खिलाड़ी ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि मैंने उन्हें 20 फीसदी बेहतर खिलाड़ी बनाया होगा. राफा और फेडरर ने मेरे खेल को भी बेहतर बनाया है."

Last Updated : Feb 28, 2020, 1:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details