दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलियन ओपन: जोकोविक ने दर्ज की 900 वीं जीत, फेडरर का रिकॉर्ड कायम - Roger Federer in Australian Open

साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर में जीत दर्ज कर नोवाक जोकोविक ने करियर की अपनी 900वीं जीत दर्ज की. साथ ही फेडरर ने भी ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर में कभी बाहर नहीं होने के सिलसिला को जारी रखा.

Australian Open, Novak Djokovic
Novak Djokovic

By

Published : Jan 20, 2020, 7:48 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 6:36 PM IST

मेलबर्न: मौजूदा चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने करियर की अपनी 900वीं मैच जीत के साथ सोमवार को यहां जारी साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में विजयी शुरूआत करते हुए दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया.

वर्ल्ड नंबर-2 जोकोविक ने वर्ल्ड नंबर-35 जर्मनी के जेन लेनार्ड स्ट्रफ को चार सेटों तक चले मुकाबले में 7-6, 6-2, 2-6, 6-1 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया.

वीडियो

सर्बियाई खिलाड़ी ने दो घंटे 26 मिनट में जाकर ये मुकाबला अपने नाम किया। अपने आठवें ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब की तलाश में लगे जाकोविक की यह टूर्नामेंट में ये 69वीं जीत है.

फेडरर ने जारी रखा पहले दौर में जीत का रिकॉर्ड

साथ ही, स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर 20 साल पहले पदार्पण करने के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन में कभी पहले दौर में बाहर नहीं हुए और इस स्टार खिलाड़ी ने सोमवार को भी ये सिलसिला जारी रखा.

रोजर फेडरर

अपने 21वें ग्रैंडस्लैम खिताब की कवायद में लगे इस इस 38 वर्षीय खिलाड़ी ने स्टीव जॉनसन को 6-3, 6-2, 6-2 से हराकर साल के पहले ग्रैंडस्लैम के दूसरे दौर में जगह बनाई.

फेडरर ने टूर्नामेंट से पहले कहा था कि उन्हें ऑस्ट्रेलियन ओपन से ज्यादा उम्मीदें नहीं हैं क्योंकि अपने परिवार के साथ समय बिताने के कारण वे एटीपी कप में हिस्सा नहीं ले पाए थे.

इस तरह से वे बिना अभ्यास के रॉड लेवर ऐरना पर उतरे लेकिन अमेरिकी खिलाड़ी के खिलाफ उन्होंने किसी समय इसका अहसास नहीं होने दिया. उन्होंने पहला सेट 6-3 से जीता जिसके बाद अगले दोनों सेट 6-2 से अपने नाम किए.

नोवाक जोकोविक

सेरेना और ओसाका भी पहुंची दूसरे दौर में

वहीं, महिला एकल में सेरेना विलियम्स ने 24वें ग्रैंड स्लैम खिताब की अपनी उम्मीद के साथ ऑस्ट्रेलिया ओपन टेनिस टूर्नमेंट में सोमवार को यहां दमदार शुरुआत की जबकि पिछले साल की चैंपियन नाओमी ओसाका ने भी सीधे सेटों में जीत से दूसरे दौर में जगह बनाई.

सेरेना विलियम्स

सेरेना ने ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से फैली धुंध के खतरे के बीच शुरू हुए टूर्नामेंट के पहले दौर में रूस की एनस्तासिया पोटापोवा के खिलाफ पहला सेट 19 मिनट में जीता और फिर केवल 58 मिनट में 6-0, 6-3 से मैच अपने नाम किया.

Last Updated : Feb 17, 2020, 6:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details