मेलबर्न : दुनिया के नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर के मुकाबले में फ्रांस के जेरेमी चार्डी को हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया.
ऑस्ट्रेलियन ओपन की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार जोकोविच ने चार्डी को एक घंटे 31 मिनट तक चले मुकाबले में लगातार सेटों में 6-3, 6-1, 6-2 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया. जोकोविच ने मुकाबले में चार्डी को अपने ऊपर हावी होने का कोई मौका नहीं दिया और आसानी से जीत दर्ज की.
जोकोविच ने इस मुकाबले में 41 विनर्स लगाए और चार्डी ने 20 विनर्स लगाए. नंबर एक जोकोविच ने मैच में 11 बेजां भूलें की जबकि चार्डी ने 26 बेजां भूलें की. जोकोविच ने चार्डी के खिलाफ नौ एस लगाए और चार्डी ने तीन एस लगाए.
जोकोविच का दूसरे दौर में अमेरिका के फ्रांसेस टियाफो से मुकाबला होगा, जिन्होंने पहले दौर में इटली के स्टेफानो त्रावागलिया को 7-6, 6-2, 6-2 से हराया.
इससे पहले विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम, जर्मनी के एलेक्सजेंडर ज्वेरेव और स्विटजरलैंड के स्टान वावरिंका ने वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम-ऑस्ट्रेलियन ओपन में सोमवार को अपने-अपने मुकाबले जीत कर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया.
थीम ने पहले राउंड में कजाखस्तान के मिखाइल कुकुशकिन को दो घंटे 40 मिनट तक चले मुकाबले में 7-6, 6-2, 6-3 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया.
पुरुष वर्ग के एक अन्य मुकाबले में विश्व के सातवें नंबर के खिलाड़ी ज्वेरेव ने अमेरिका के मारकोस गिरोन को दो घंटे 42 मिनट तक चले मुकाबले में 6-7, 7-6, 6-3, 6-2 से मात देकर दूसरे राउंड में जगह बनाई.