मेलबर्न :जापानी टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने बुधवार को फ्रांस की कैरोलीन गार्सिया पर आसान जीत दर्ज करके ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है.
तीसरी सीड ओसाका ने 61 मिनट तक चले मैच में गार्सिया को सीधे सेट (6-2, 6-3) में हराया.
ओसाका ने सोमवार को हुए पहले मैच में रूस की एनस्तासिया पावलियूचेनकोवा को एक घंटे आठ घंटे तक चले मुकाबले में 6-1, 6-2 से हराया.
इससे पहले अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने तीसरे दौर में जगह बना ली है. 10वीं सीड सेरेना ने महिला एकल वर्ग के अपने दूसरे दौर के मुकाबले में सर्बिया की निना स्टोजानोविच को 6-3, 6-0 से मात दी.
इस बीच, 2019 की अमेरिकी ओपन चैम्पियन बियानका एंड्रस्क्यू हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई. आठवीं सीड एंड्रस्क्यू को दूसरे राउंड के मुकाबले में चीनी ताइपे की एचसेह सु वेइ से 3-6, 2-6 से हार का सामना करना पड़ा.
एक अन्य मैच में सातवीं सीड आर्यन सबालेंका और 19वीं सीड मार्केटा वोंड्ररूसोवा भी अगले दौर में पहुंचने में सफल रही.