मेलबर्न :फ्रांस की क्रिस्टिना मलादेनोविक और हंगरी की टीमिया बाबोस की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला युगल खिताब जीत लिया है. उन्होंने शुक्रवार को सीधे सेटों में सीह सू-वी और बारबोरा स्ट्राएकोवा को हराया.
Australian Open : क्रिस्टिना-टीमे फिर बनीं चैंपियंस, तीसरा ग्रैंड स्लैम किया अपने नाम - Kristina Mladenovic
क्रिस्टिना मलादेनोविक और टीमिया बाबोस की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला युगल का खिताब जीत लिया है.
![Australian Open : क्रिस्टिना-टीमे फिर बनीं चैंपियंस, तीसरा ग्रैंड स्लैम किया अपने नाम Australian Open](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5907625-thumbnail-3x2-jpg.jpg)
Australian Open
देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें- NZvs IND: कीवी गेंदबाजों ने दिखाया कमाल, भारत को 165 रनों पर रोका
वहीं, मिश्रित युगल में का फाइनल मुकाबला एक फरवरी को होगा. ये मैच जे. मरे और उनके जोड़ीदार बी. माटेक सैंड्स और एन. मेक्टिक और उनके जोड़ीदार बी. क्रेजसीकोवा के बीच होगा.
Last Updated : Feb 28, 2020, 3:53 PM IST