मेलबर्न : ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले बुधवार को मेलबर्न में होटल स्टाफ के एक सदस्य कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद 600 खिलाड़ियों और अधिकारियों को क्वारंटीन में भेज दिया गया है.
हालांकि अब इस ग्रैंड स्लैम के आयोजन पर भी प्रश्न चिन्ह लग गया है.
ऑस्ट्रेलियन ओपन ने यह भी पुष्टि की कि गुरुवार को मेलबर्न पार्क में कोई मैच नहीं होगा.
ऑस्ट्रेलियन ओपन ने ट्वीट किया, "स्वास्थ्य अधिकारियों ने हमें सलाह दी है कि एक होटल क्वारंटाइन कार्यकर्ता कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. ऑस्ट्रेलियन ओपन से जुड़े लोग जिन्हें होटल में क्वारंटीन किया गया था, उन्हें अब फिर से टेस्ट कराना होगा और कोविड-19 टेस्ट में निगेटिव आने तक उन्हें आइसोलेशन में रहना होगा."
इसमें आगे कहा गया, "हमसब मिलकर काम कर रहे है ताकि जल्द से जल्द सभी का टेस्ट कराया जा सके. गुरुवार को मेलबर्न पार्क में कोई मैच नहीं खेला जाएगा. शुक्रवार को लेकर शेड्यूल जल्द भी जारी कर दिया जाएगा."
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ओपन आठ फरवरी से शुरू होना है. कोरोना महामारी के कारण सीजन का पहला ग्रैंडस्लैम तीन सप्ताह की देरी से शुरू होगा.