मेलबर्न :महिलाओं में नंबर तीन जापान की नाओमी ओसाका और विश्व रैंकिग में दूसरे स्थान पर मौजूद रोमानिया की सिमोना हालेप वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे राउंड में अपने-अपने मुकाबले जीत बुधवार को तीसरे दौर में पहुंच गईं.
ऑस्ट्रेलियन ओपन की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, ओसाका का दूसरे दौर में फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया से मुकाबला हुआ. ओसाका ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मात्र एक घंटे एक मिनट तक चले मुकाबले में गार्सिया को 6-2, 6-3 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई. ओसाका का तीसरे दौर में ट्यूनीशिया की ओन्स जाबेर से मुकाबला होगा.
ओसाका ने मुकाबले में 10 एस लगाए, जबकि गार्सिया ने छह एस लगाए. विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर मौजूद ओसाका ने 23 और गार्सिया ने 10 विनर्स लगाए. ओसाका ने इस मैच में 14 और गार्सिया ने भी 14 अनफोर्स्ड ऐरर की.
नंबर दो हालेप का महिला एकल वर्ग के एक अन्य मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की एजला टॉमजानोविच से मुकाबला हुआ. हालेप ने दो घंटे 34 मिनट तक चले मुकाबले में टॉमजानोविच को 4-6, 6-4, 7-5 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया. हालेप का तीसरे दौर में रूस की वेरोनिका कुदेरमेतोवा से मुकाबला होगा.
टॉमजानोविच ने हालेप को पहले सेट में पराजित किया, लेकिन हालेप ने आखिरी दो सेटों में दमदार तरीके से वापसी की और दूसरा तथा तीसरा सेट अपने नाम कर तीसरे दौर में जगह बनाई. हालेप ने मुकाबले में 28 विनर्स लगाए, जबकि टॉमजानोविच ने 37 विनर्स लगाए. हालेप ने 37 अनफोर्स्ड ऐरर की और टॉमजानोविच ने 57 अनफोर्स्ड ऐरर की.