मेलबर्न :विश्व रैंकिग के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोचिव शुक्रवार को वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में पहुंच गए है.
टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट एयूएओपन डॉट कॉम के अनुसार, जोकोविच ने अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को तीन घंटे 25 मिनट तक चले मुकाबले में 7-6, 6-4, 3-6, 4-6, 6-2 हराया और चौथे दौर में स्थान पक्का किया.
जोकोविच ने फ्रिट्ज के खिलाफ पहले दोनों सेट जीते, लेकिन वह अगले दो सेट में पिछड़ गए। हालांकि उन्होंने पांचवां सेट अपने नाम कर चौथे राउंड में जगह बना ली. जोकोविच का तीसरे दौर में कनाडा के मिलोस राउनिक से मुकाबला होगा.
इसके अलावा ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने भी तीसरे राउंड में जीत हासिल की. थीम ने तीसरे दौर के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को तीन घंटे 21 मिनट तक चले मुकाबले में 4-6, 4-6, 6-3, 6-4, 6-4 से हराकर चौथे राउंड में प्रवेश किया. थीम का चौथे दौर में बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव से मुकाबला होगा.
किर्गियोस ने थीम के खिलाफ पहले दो सेट अपने नाम किए. उस वक्त ऐसा लगा जैसे थीम बड़े उलटफेर का शिकार हो सकते हैं. लेकिन थीम ने इसके बाद शानदार वापसी करते हुए अगले तीनों सेट जीते और चौथे दौर में जगह बनाई.