मेलबर्न:भारत के दिविज शरण को शुक्रवार को साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष युगल मुकाबलों के दूसरे दौर में हार मिली. न्यूजीलैंड के एर्टेम सिताक के साथ खेल रहे दिविज को ब्राजील के ब्रूनो सोआरेस और क्रोएशिया के मेट पेविक की जोड़ी के हाथों 7-6 (6-2), 6-3 से हार मिली. ये मुकाबला एक घंटे 17 मिनट तक चला.
दिविज शरण के मैच की स्कोर लाइन सिताक और दिविज पाब्लो कारेनो बस्टा और जोआओ सौसा को हराकर दूसरे दौर में पहुंचे थे जििसके बाद अगले दौर में उनका सामना ब्रूनो और मेट से होना था.
इससे पहले, भारत के रोहन बोपन्ना को पुरुष युगल के पहले दौर में हार मिली थी.
ये तो हुई भारतीय पुरूषों की बात दूसरी ओर भारतीय महिला खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने पहले तो रोहन बोपन्ना के साथ खेले जाने वाले मिश्रित युगल मुकबलें से नाम वापस ले लिया था जिसका कारण इंजरी थी लेकिन वो महिला युगल में यूक्रेन की नादिया किचेनोक के साथ खेल रही थीं जिसमें उनको पहले ही दौर में चोट लगने के कारण टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा.
सानिया मिर्जा के ग्रैंडस्लैम का ब्योरा सानिया और यूक्रेन की नादिया किचेनोक ने पिछले सप्ताह ही होबार्ट इंटरनैशनल युगल खिताब जीता था. दोनों चीन की शिंयुआन हान और लिन झू से 2-6, 0-1 से पीछे चल रहे थे जब सानिया ने कोर्ट छोड़ा.
अभ्यास के दौरान सानिया के दाहिने पैर में चोट लगी है लेकिन वे मैच में पट्टी बांध कर गई थीं. 33 मिनट तक चले इस मैच के दौरान सानिया कभी भी सहज नहीं दिखीं.
सानिया दो साल बाद टेनिस कोर्ट पर लौटी है. सानिया और किचेनोक 2-4 से पीछे चल रहे थे जब चीनी टीम ने सानिया की सर्विस तोड़ी और सेट जीत लिया.
सानिया को पहले सेट के बाद मेडिकल टाइमआउट लेना पड़ा. दूसरे सेट के पहले ही गेम में उनकी सर्विस टूटी और वह आगे खेल नहीं सकी.