दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मेदवेदेव ने मैकेंजी को हराकर पहली बार Australian Open के क्वॉर्टरफाइनल में बनाई जगह

ये पहली बार है जब ऑस्ट्रेलियन ओपन में डेनिल मेदवेदेव ने क्वॉर्टरफाइनल में जगह बनाई है. उन्होंने इसके लिए मैकेंजी मैकडॉनल्ड को सीधे सेटों में आसानी से हरा दिया.

daniil medvedev
daniil medvedev

By

Published : Feb 15, 2021, 9:31 AM IST

Updated : Feb 15, 2021, 12:18 PM IST

मेलबर्न :रूस के डेनिल मेदवेदेव ने बिना किसी वरीयता प्राप्त अमेरिका के मैकेंजी मैकडॉनल्ड को ऑस्ट्रेलिया ओपन के अपना चौथे दौर के मैच में सीधे सेटों में हराकर क्वॉर्टरफाइनल में अपनी जगह बना ली है. उन्होंने बहुत आसानी से ये जीत हासिल की. ये मुकाबला उन्होंने 6-4, 6-2, 6-3 से जीता.

देखिए वीडियो

आपको बता दें कि ये पहली बार है जब ऑस्ट्रेलियन ओपन में उन्होंने क्वॉर्टरफाइनल में जगह बनाई है. उनका बेस्ट ग्रैंड स्लैम 2019 यूएस ओपन रहा था जिसमें वे फाइनल में पहुंचे थे. हालांकि उन्होंने एटीपी कप नें शानदार प्रदर्शन दिया है.

अब उनका अगला मुकाबला आंद्रे रुबलेव या कैस्पर रुड में से किसी से होगा.

यह भी पढ़ें- ग्रैंड स्लैम में अपनी 300वीं जीत के बाद फेडरर के साथ इस एलीट ग्रुप में शामिल हुए जोकोविच

गौरतलब है कि मेदवेदेव ने तीसरे दौर के मैच में तीन घंटे छह मिनट तक चले मुकाबले में सर्बिया के फिलिप कराजिनोविच को 6-3, 6-3, 4-6, 3-6, 6-0 से हराकर चौथे दौर में जगह बनाई थी. मेदवेदेव ने कराजिनोविच के खिलाफ पहले दो सेट आसानी से जीते लेकिन अगले दो सेटों में कराजिनोविच ने मेदवेदेव को पछाड़ा. हालांकि मेदवेदेव ने पांचवां सेट अपने नाम कर मुकाबला जीत लिया.

Last Updated : Feb 15, 2021, 12:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details