दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलियाई ओपन से जुड़े कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आए

कुल 10 नए मामले पाए जाने का मतलब है कि 72 खिलाड़ी कड़े लॉकडाउन में रहेंगे क्योंकि वो अबुधाबी, दोहा और लास एंजिल्स से मेलबर्न पहुंची तीन उड़ानों में संक्रमित लोगों के करीबी संपर्क में आए थे.

Australian open covid cases rises to 10 as fresh 3 cases were found
Australian open covid cases rises to 10 as fresh 3 cases were found

By

Published : Jan 20, 2021, 12:48 PM IST

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलियाई ओपन से जुड़े तीन अन्य लोगों को मेलबर्न में कोविड-19 के लिए पॉजीटिव पाया गया है. इस तरह से आठ फरवरी से शुरू होने वाले वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट से जुड़े संक्रमित लोगों की संख्या 10 हो गई है.

विक्टोरिया प्रांत की आपात सेवा मंत्री लिसा नेविले ने बुधवार को नए मामले मिलने की पुष्टि की.

देखिए वीडियो

कुल 10 नए मामले पाए जाने का मतलब है कि 72 खिलाड़ी कड़े लॉकडाउन में रहेंगे क्योंकि वो अबुधाबी, दोहा और लास एंजिल्स से मेलबर्न पहुंची तीन उड़ानों में संक्रमित लोगों के करीबी संपर्क में आए थे.

ऑस्ट्रेलियाई ओपन के निदेशक क्रेग टिले ने कहा कि 1200 से भी अधिक खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और टूर्नामेंट के अधिकारियों के 3200 परीक्षण किए गए हैं.

उन्होंने कहा, "यह छठा दिन है और अभी तक संख्या बहुत कम है. अगर वो सक्रिय मामले हैं तो उन्हें सीधे होटल में पृथकवास पर भेजा जा रहा है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details