मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई ओपन के प्रमुख क्रेग टिले ने शनिवार को पुष्टि की कि 2022 में पहला ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट खेलने के लिये खिलाड़ियों समेत सभी को कोरोना के दोनों टीके लग जाने अनिवार्य हैं.
इससे नौ बार के चैम्पियन नोवाक जोकोविच के खेलने को लेकर संदेह पैदा हो गया है. जोकोविच ने अभी तक पुष्टि नहीं की है कि उन्होंने टीके लगवाये हैं या नहीं. उनकी नजरें रिकॉर्ड 21वें ग्रैंडस्लैम पर है.
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियन ओपन के साथ विम्बलडन में भी नहीं खेलेंगे स्विस लेजेंड रोजर फेडरर