दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

AUSTRALIAN OPEN : एश्ले बार्टी ने रोजर्स को हराकर किया क्वार्टर फाइनल में प्रवेश, देखिए VIDEO - ash barty

विश्व नंबर एक बार्टी ने टाइटल जीतने की बात पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया लेकिन वो इस ऑस्ट्रेलियन ओपन में टाइटल कनटेंडर की तरह दिख रही है. उनको देखकर ऐसा लग रहा है कि वो 43 साल के एक होमग्राउंड चैंपियन का इंतजार खत्म कर सकती है, क्योंकि वो अंतिम आठ में पहुंचने से पहले एक भी सेट नहीं हारी हैं.

Australian Open: Brilliant Ash Barty sweeps into quarter-finals
Australian Open: Brilliant Ash Barty sweeps into quarter-finals

By

Published : Feb 15, 2021, 4:05 PM IST

मेलबर्न:ऐश बार्टी ने सोमवार को लगातार तीसरे वर्ष ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए 6-3, 6-4 के स्कोर के साथ गैर-वरीयता प्राप्त अमेरिकी शेल्बी रोजर्स के खिलाफ जीत हासिल की.

देखिए वीडियो

विश्व नंबर एक बार्टी ने टाइटल जीतने की बात पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया लेकिन वो इस ऑस्ट्रेलियन ओपन में टाइटल कनटेंडर की तरह दिख रही है. उनको देखकर ऐसा लग रहा है कि वो 43 साल के एक होमग्राउंड चैंपियन का इंतजार खत्म कर सकती है, क्योंकि वो अंतिम आठ में पहुंचने से पहले एक भी सेट नहीं हारी हैं.

रोजर्स ने दो ग्रैंड स्लैम में क्वार्टर फाइनल खेले हैं और उन्होंने अक्सर उच्च रैंक वाले खिलाड़ियों को परेशान किया है, लेकिन वो बार्टी की सर्विस पर उच्च गुणवत्ता वाला रिटर्न नहीं दे सकीं.

इस जीत के साथ शीर्ष सीड एश्ले बार्टी ने क्वार्टर फाइनल में चेक खिलाड़ी कैरोलीना मुचोवा के साथ बर्थ पक्की कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details