मेलबर्न : जर्मनी के एलेक्सजेंडर ज्वेरेव ने बुधवार को अमेरिका के मैक्सिमे क्रेसी को हराकर वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में जगह बनाई.
पुरुष एकल वर्ग के एक अन्य मुकाबले में विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर मौजूद ज्वेरेव ने क्रेसी को दो घंटे चार मिनट तक चले मुकाबले में लगातार सेटों में 7-5, 6-4, 6-3 से हराया और तीसरे दौर में अपना स्थान पक्का किया.
पुरुष वर्ग में ही अर्जेटीना के डिएगो डिएगो श्वार्टजमैन ने फ्रांस के एलेक्सआंद्रे मुलर को एक घंटे 32 मिनट तक चले मुकाबले में 6-2, 6-0, 6-3 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई. डिएगो श्वार्टज़मैन के सामने मुलर कोई चुनौती पेश नहीं कर सके और उन्हें लगातार सेटों में हार का सामना करना पड़ा.
इस बीच कनाडा के मिलोस राओनिक ने फ्रांस के कोरेंटीन मोउतेत को दो घंटे 25 तक चले मुकाबले में 6-7, 6-1, 6-1, 6-4 से हराकर तीसरे राउंड में प्रवेश किया.
मोउतेत ने पहले सेट में राओनिक के सामने अच्छी चुनौती पेश की और पहला सेट अपने नाम किया. लेकिन इसके बाद मोउतेत अपनी इस लय को बरकरार नहीं रख सके और राओनिक ने अगले तीनों सेट जीते.