मेलबर्न :विश्व की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने गुरुवार को दोस्ती किनारे कर अपनी विरोधी खिलाड़ी डारिया गावरिलोवा को हराया. एक घंटे 32 मिनट तक चले गूसरे राउंड के इस मुकाबले में उन्होंने सीधे सेटों 6-1, 7-6 (9/7) में वर्ल्ड नंबर 387 खिलाड़ी को हराया.
बार्टी ने मैच बाद कहा, "जब आप दूसरे ऑस्ट्रेलियाई के खिलाफ खेलते हो तो रैंकिंग मायने नहीं रखते, इसलिए ऐसे मैच ट्रिकी होते हैं."