मेलबर्न :विश्व रैंकिग में तीसरे नंबर की खिलाड़ी जापान की नाओमी ओसाका ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वॉर्टरफाइनल के मुकाबले में मंगलवार को सी सू-वी को सीधे सेटों में हराया. ओसाका ने इस जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली है. ओसाका ने सू-वी को 6-2, 6-2 से आसानी से मात दे दी.
ओसाका ने कोर्ट पर अपनी बेहतरीन गति के कारण डॉमिनेट किया. साथ ही अपने शानदार स्ट्रोक्स से उन्होंने अनुभवी डबल्स स्टार सू-वी को संघर्ष करने पर मजबूर कर दिया था.
आपको बता दें कि सू-वी के करियर का ग्रैंड स्लैम का पहला क्वॉर्टरफाइनल था. उन्होंने अपने ट्रेडमार्क शॉट्स खेल कर मैच की शुरुआत की थी लेकिन ओसाका ने जल्द वापसी की और उनकी परेशानी में डाल दिया. ये मैच एक घंटे छह मिनट तक चला था.
यह भी पढ़ें- 14 दिन के पृथकवास के कारण दक्षिण कोरिया में ISSF विश्व कप नहीं खेलेगा भारत
ओसाका ने चौथे राउंड में स्पेन की गारबिन मुगुरुजा को एक घंटे 55 मिनट तक चले मुकाबले में 4-6, 6-4, 7-5 से हराकर क्वॉर्टरफाइनल में जगह बनाई थी. ओसाका ने साल 2019 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था. 2020 में वे इस टूर्नामेंट में सिर्फ तीसरे दौर तक पहुंच सकी थीं.