हैदराबाद: तीसरी वरीयता प्राप्त डोमिनिक थीम ने ऑस्ट्रेलिया के किर्गियोस का समर्थन करने वाले प्रशंसकों के उत्साह को नजरअंदाज करते हुए 4-6, 4-6, 6-3, 6-4, 6-4 से जीत हासिल की. थीम ने तीसरे दौर के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को तीन घंटे 21 मिनट तक चले मुकाबले में 4-6, 4-6, 6-3, 6-4, 6-4 से हराकर चौथे राउंड में प्रवेश किया. थीम का चौथे दौर में बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव से मुकाबला होगा.
किर्गियोस ने थीम के खिलाफ पहले दो सेट अपने नाम किए. उस वक्त ऐसा लगा जैसे थीम बड़े उलटफेर का शिकार हो सकते हैं लेकिन थीम ने इसके बाद शानदार वापसी करते हुए अगले तीनों सेट जीते और चौथे दौर में जगह बनाई.