दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Australian Open 2020: गुणेश्वरन फाइनल राउंड में पहुंचे, नागल हुए बाहर - SUMIT NAGAL

आस्ट्रेलियाई ओपन 2020 के मुख्य ड्रॉ में प्रजनेश गुणेश्वरन ने जगह बना ली है तो वहीं सुमित नागल का सफर खत्म हो गया.

Sumit Nagal
Sumit Nagal

By

Published : Jan 16, 2020, 4:57 PM IST

मेलबर्न :भारत के शीर्ष रैंकिंग के एकल खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन आस्ट्रेलियाई ओपन के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने से केवल एक कदम दूर हैं, उन्होंने गुरूवार को क्वालीफायर के फाइनल दौर में जगह बनाई जबकि हमवतन सुमित नागल का सफर यहां खत्म हो गया.

प्रजनेश गुणेश्वरन


विश्व रैंकिंग में 122वीं रैंकिंग पर काबिज प्रजनेश ने एक घंटे 22 मिनट तक चले मुकाबले में जर्मनी के यानिक हंफमैन को 1-6 6-2 6-1 से शिकस्त दी. क्वालीफायर में प्रजनेश को 17वीं वरीयता मिली थी. वे अंतिम दौर में लातिविया के अर्नस्ट गुलबिस से भिड़ेंगे जिन्होंने अर्जेंटीना के फेडरिको कोरिया को हराया.

यह भी पढ़ें- कंगारुओं ने खोज निकाली कोहली की कमजोरी, एडम जंपा ने किया खुलासा

इस भारतीय ने शुरूआती दौर में स्थानीय वाइल्ड कार्डधारी हैरी बूरचियेर को 6-2 6-4 से मात दी. इससे पहले नागल पुरूष एकल क्वालीफायर के पहले दौर में सीधे सेट में हारकर बाहर हो गए. क्वालीफायर में 21वीं वरीयता प्राप्त नागल को मिस्र के मुहम्मद सफवात ने 7 . 6, 6 . 2 से हराया. रामकुमार रामनाथन और महिला वर्ग में अंकिता रैना मंगलवार को ही हारकर बाहर हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details