Australian Open 2020: नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर ने फिर जीता फैंस का दिल, देखिए VIDEO - रोजर फेडरर
फेडरर और जोकोविच क्वार्टर फाइनल मैच से पहले एक युवा फैन से मिले. वो युवा फैन और कोई नहीं बल्कि एक लड़की थी जिसके पैर में प्लास्टर था. दोनों ही खिलाड़ियों ने उस छोटी फैन के प्लास्टर पर साइन किया.
![Australian Open 2020: नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर ने फिर जीता फैंस का दिल, देखिए VIDEO jokovic and federer](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5875213-thumbnail-3x2-joko.jpg)
jokovic and federer
मेलबर्न:नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर, टेनिस जगत के दो सबसे बड़े नामों में से एक हैं. इन दोनों के नाम 16 और 20 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं. वहीं अब दोनों ही खिलाड़ी कोर्ट पर सेमीफाइनल में एक दूसरे के आमने-सामने होंगे. वैसे तो दोनों ही खिलाड़ी कोर्ट पर अपने प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं लेकिन एक और मौके पर ये दोनों ही खिलाड़ी दर्शकों का दिल जीतते नजर आए.
Last Updated : Feb 28, 2020, 7:48 AM IST