दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एटीपी रैंकिंग : एंडरसन टॉप 10 से हुए बाहर, जोकोविच शीर्ष पर बरकरार - केविन एंडरसन

टेनिस पेशेवर संघ (एटीपी) की ताजा रैंकिंग में केविन एंडरसन शीर्ष-10 से बाहर हो गए हैं और जोकोविक पहले नंबर पर कायम हैं.

ATP Ranking

By

Published : Jul 15, 2019, 11:10 PM IST

लंदन : दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन टेनिस पेशेवर संघ (एटीपी) की ताजा रैंकिंग में शीर्ष-10 से बाहर हो गए हैं. वहीं विंबलडन का फाइनल खेलने वाले स्पेन के रोबर्ट बॉतिस्ता अगुट ने नौ स्थान की छलांग लगा शीर्ष-20 में प्रवेश किया है. एंडरसन को तीन स्थान का नुकसान हुआ है. वे अब 11वें स्थान पर आ गए हैं. रूस के डेनियल मेडवेडेव तीन स्थान की छलांग के साथ 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं. इटली के फाबियो फोगनीनी एक स्थान आगे बढ़ते हुए नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं.

रूस के ही कारने खाचानोव एक स्थान आगे बढ़ते हुए आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं. बॉतिस्ता को सेमीफाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने मात दी थी. ये स्पेनिश खिलाड़ी नौ स्थान आगे बढ़ते हुए 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

शीर्ष-7 में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इस साल अपना विंबलडन खिताब बचाने वाले जोकोविक पहले नंबर पर कायम हैं. सेमीफाइनल में रोजर फेडरर से हारने वाले स्पेन के राफेल नडाल दूसरे स्थान पर कायम हैं. फाइनल में जोकोविक से हारने वाले फेडरर तीसरे स्थान पर ही हैं.

ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम, जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरव, ग्रीस के स्टीफानोस सितसिपास और जापान के केई निशिकोरी क्रमश: चौथे, पांचवें, छठे और सातवें स्थान पर ही हैं.

टॉप 5 टेनिस खिलाड़ी-
1. नोवाक जोकोविच
2. राफेल नडाल
3. रोजर फेडरर
4. डोमिनिक थीम
5. एलेक्जेंडर ज्वेरव

ABOUT THE AUTHOR

...view details