दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एटीपी फाइनल्स की मेजबानी करेगा ट्यूरिन का पाला एल्पिटोर स्टेडियम - रोजर फेडरर

एटीपी ने बुधवार को घोषणा की कि ट्यूरिन का पाला एल्पिटोर स्टेडियम 2021-2025 से लंदन की जगह एटीपी फाइनल्स की मेजबानी करेगा.

ATP Finals

By

Published : Apr 24, 2019, 5:56 PM IST

हैदराबाद : लंदन के यूनाइटेड किंगडम के O2 एरिना में हर साल आयोजित होने वाला एटीपी फाइनल्स 2021 से ट्यूरिन के पाला एल्पिटोर स्टेडियम में आयोजित होगा. एटीपी फाइनल एटीपी टूर की सीजन-एंड चैंपियनशिप है और इसमें शीर्ष आठ एकल खिलाड़ी और एटीपी रैंकिंग की युगल टीमें शामिल होती हैं.

एटीपी फाइनल्स ट्रॉफी के साथ खिलाड़ी

फेडरर के नाम सर्वाधिक खिताब जीतने का रिकॉर्ड

टूर्नामेंट पहली बार 1970 में आयोजित किया गया था लेकिन उस समय इसे दूसरे नाम से जाना जाता था. रोजर फेडरर ने सर्वाधिक 6 बार एकल खिताब का रिकॉर्ड अपने नाम किया. जबकि पीटर फ्लेमिंग और जॉन मैकनरो ने 8 बार सबसे अधिक युगल खिताब का रिकॉर्ड बनाया है.

एटीपी ने एक बयान में कहा, 'इटली के 50 साल के इतिहास में ट्यूरिन में पहली बार एटीपी फाइनल्स खेला जाएगा. 1970 में शुरु हुए इस प्रतिष्ठित सीजन-एंड चैंपियनशिप की ट्यूरिन मेजबानी करने वाला 15 वां शहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details