लंदन : ग्रीस के स्टीफानोस सितसिपास ने इस साल का एटीपी फाइनल्स का खिताब जीत लिया है और इसी के साथ वो ये खिताब जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ियों में से एक बन गए हैं. सितसिपास ने आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को 6-7(6), 6-2, 7-6(4) से मात दी.
सितसिपास इस समय 21 साल तीन महीने के हैं. उनसे आगे ऑस्ट्रेलिया के लेटन हेविट हैं जिन्होंने 20 साल की उम्र में ये खिताब अपने नाम किया था.