दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ATP Cup : ग्रुप चरण में जोकोविच की टीम सर्बिया का सामना जर्मनी और कनाडा से - एटीपी कप ग्रुप चरण

एटीपी कप के लिए 12 टीमों को चार पूल में बांटा गया है जो ग्रुप चरण में राउंड रोबिन प्रारूप के आधार पर खेलेंगी. चार ग्रुप विजेता इसके बाद सेमीफाइनल में जगह बनाएंगे.

ATP Cup
ATP Cup

By

Published : Jan 22, 2021, 10:33 AM IST

मेलबर्न : नोवाक जोकोविच की अगुआई में सर्बिया की गत चैंपियन टीम मेलबर्न पार्क में एक से पांच फरवरी तक होने वाले एटीपी कप टेनिस टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में जर्मनी और कनाडा से भिड़ेगी.

शुक्रवार को हुए ड्रॉ के अनुसार मेजबान ऑस्ट्रेलिया को कड़े ग्रुप बी में जगह मिली है जहां उसका सामना राफेल नडाल की स्पेन और यूनान की टीम से होगा. सर्बिया ने 2020 में पहले एटीपी कप के फाइनल में स्पेन को हराकर खिताब जीता था.

यूनान की चुनौती की अगुआई दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी स्टेफान सितसिपास करेंगे जबकि पिछले साल सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष खिलाड़ी एलेक्स डि मिनोर हैं.

पिछले साल पहला एटीपी कप ब्रिसबेन, पर्थ और सिडनी में खेला गया था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण पाबंदियों को देखते हुए 2021 का पूरा टूर्नामेंट मेलबर्न पार्क में होगा. मेलबर्न पार्क में ही आठ फरवरी से ऑस्ट्रेलियाई ओपन खेला जाना है.

एटीपी कप के लिए 12 टीमों को चार पूल में बांटा गया है जो ग्रुप चरण में राउंड रोबिन प्रारूप के आधार पर खेलेंगी. चार ग्रुप विजेता इसके बाद सेमीफाइनल में जगह बनाएंगे.

अपनी टीम के साथ नोवाक जोकोविच

ग्रुप इस प्रकार हैं:

  • ग्रुप ए: सर्बिया, जर्मनी और कनाडा
  • ग्रुप बी:स्पेन, यूनान और ऑस्ट्रेलिया
  • ग्रुप सी: ऑस्ट्रिया, इटली और फ्रांस
  • ग्रुप डी: रूस, अर्जेंन्टीना और जापान.

ABOUT THE AUTHOR

...view details