ऑस्ट्रेलियन ओपन: जॉनसन पर हावी दिखे फेडरर, जीता पहला राउंड - रोजर फेडरर
रोजर फेडरर की ये जीत ऑस्ट्रेलियन ओपन की 98वीं जीत थी बता दें कि रोजरर फेडरर ने 20 साल पहले मेलबॉर्न में ही अपना डेब्यू किया था.
हैदराबाद: रिकॉर्ड तोड़ 21वां ऑस्ट्रेलियन ओपन खेल रहे रोजर फेडरर ने अपने अभियान की शुरूआत करते हुए एक घंटे से कम समय में अमेरिका के टेनिस खिलाड़ी स्टीव जॉन्सन को 6-3, 6-2, 6-2 से हराकर दूसरे राउंड एंट्री मार ली है.
रोजर फेडरर की ये जीत ऑस्ट्रेलियन ओपन की 98वीं जीत थी बता दें कि रोजरर फेडरर ने 20 साल पहले मेलबॉर्न में ही अपना डेब्यू किया था.
इस मैच के दौरान फेडरर ने 30 विनर किए वहीं 13 अनफोर्सड ऐरर की. वहीं फेडरर मैच के दौरान शानदार फोरहैंड का इस्तेमाल भी करते दिखे.