दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलियन ओपन: जॉनसन पर हावी दिखे फेडरर, जीता पहला राउंड - रोजर फेडरर

रोजर फेडरर की ये जीत ऑस्ट्रेलियन ओपन की 98वीं जीत थी बता दें कि रोजरर फेडरर ने 20 साल पहले मेलबॉर्न में ही अपना डेब्यू किया था.

Roger Federer
Roger Federer

By

Published : Jan 20, 2020, 12:47 PM IST

हैदराबाद: रिकॉर्ड तोड़ 21वां ऑस्ट्रेलियन ओपन खेल रहे रोजर फेडरर ने अपने अभियान की शुरूआत करते हुए एक घंटे से कम समय में अमेरिका के टेनिस खिलाड़ी स्टीव जॉन्सन को 6-3, 6-2, 6-2 से हराकर दूसरे राउंड एंट्री मार ली है.

रोजर फेडरर की ये जीत ऑस्ट्रेलियन ओपन की 98वीं जीत थी बता दें कि रोजरर फेडरर ने 20 साल पहले मेलबॉर्न में ही अपना डेब्यू किया था.

इस मैच के दौरान फेडरर ने 30 विनर किए वहीं 13 अनफोर्सड ऐरर की. वहीं फेडरर मैच के दौरान शानदार फोरहैंड का इस्तेमाल भी करते दिखे.

रोजर फेडरर और जॉनसन के मैच की स्कोर लाइन
बता दें कि ये मैच जीतकर 6 ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत चुके रोजर अब दूसरे राउंड में एंट्री मार चुके हैं वहीं अगर इस बार रोजर ये ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने में कामयाब होते हैं तो ये उनका 7वां ऑस्ट्रेलियन ओपन टाइटल होगा. इसके अलावा ओवरऑल 21वां जो अपने आप में रोजर फेडरर के सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम जीतने के रिकॉर्ड को और मजबूती देगा. अभी फिलहाल फेडरर 20 ग्रैंडस्लैम लेकर सबसे आगे हैं वहीं दूसरे स्थान पर 19 ग्रैंडस्लैम के साथ उनके चिर - प्रतिद्वंदी राफेल नडाल हैं और तीसरे नंबर पर 16 ग्रैडस्लैम के साथ नोवाक जोकोविच हैं.एक ओर ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के चलते ऑस्ट्रेलियन ओपन का शेड्यूल भी काफी चर्चा में था वहीं इस बारें में फेडरर ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रैंस के दौरान साफ कहा था कि उनको ऑस्ट्रेलिया की एयर क्वालिटी से कोई दिक्कत नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details