मेलबर्न :विश्व नं. 2 राफेल नडाल ने दो घंटे और 14 मिनट में कैमरून नॉरी को 7-5, 6-2, 7-5 से हराकर अपनी 68 वीं ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत हासिल की.
राफा ऑस्ट्रेलिया की अपनी पिछली 15 यात्राओं में 14वीं बार मेलबर्न में अंतिम 16 में से एक है.
पीठ की चोट से जूझ रहे थे राफा लेकिन उन्होंने अपनी ऊर्जा को संरक्षित करते हुए तीनों प्रतिद्वंद्वियों को सीधे सेटों में हरा दिया.
इस प्रकार, जॉन मैकनरो और रोजर फेडरर के बाद एक मेजर में लगातार 30 सेटों के साथ नडाल ओपन ऐरा में तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.
इस जीत के साथ राफेल नडाल अब ऑस्ट्रेलियन ओपन के अंतिम 16 में आ गए हैं.
इससे पहले स्टेफनोस सितसिपास शनिवार को मिकेल येमर को हाराते हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपन के चौथे दौर में पहुंचे हैं.
वहीं उन्होंने ये मुकाबला सीधे सेटों में अपने नाम किया. हालांकि इन दोनों ही खिलाड़ियों ने जूनियर्स के रूप में एक साथ कई मुकाबले खेले हैं.
लेकिन पांचवीं सीड सितसिपास ने जॉन कैन एरीना में 6-4, 6-1, 6-1 से अपने दोस्त को हरा दिया. अब वो अंतिम आठ में स्थान पाने के लिए नौवीं वरीयता प्राप्त मैटटे बेरेटिनी या 19वीं वरीयता प्राप्त रूसी करेन खाचानोव से खेलेंगे.